हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से जहां लैंडस्लाइड में एक स्कूटर सवार की जान बाल बाल बची. स्कूटर सवार के बचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि जैसे ही ये शख्स सड़क पर आगे बढ़ा बड़े बड़े पत्थर सड़क पर गिरने लगे. अगर स्कूटर पर जा रहा शख्स पहाड़ के थोड़ा और करीब होता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लेकिन गनीमत थी कि वो महज कुछ फीट से टूटते पहाड़ों की चपेट में आने से बच गया.