scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: अंडरपास में फंस गई पुलिस की जीप

लंच ब्रेक: अंडरपास में फंस गई पुलिस की जीप

ये तस्वीरें कानपुर से... जहां पुलिस की जीप पानी से भरे अंडरपास में फंस गई... कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अंडरपास उफनाते नाले में बदल गया है. बिल्हौर थाने की जीप में सवार पुलिसवाले एक मामले की जांच के लिए मकनपुर जा रहे थे... ड्राइवर ने जीप जब अंडरपास में घुसाई तो गाड़ी बंद हो गई... और इसी बीच अंडरपास में पानी बढ़ने लगा... इसके बाद तो पूरी पुलिस टीम की जान आफत में फंस गई... जान बचाने के लिए पुलिसवाले जीप की छत चढ़ गए... इसी बीच कुछ लोगों ने इन्हें देखा तो थाने को खबर दी गई... इसके बाद क्रेन मंगवाई गई... जिसकी मदद से जीप को बाहर निकाला गया.

Advertisement
Advertisement