केरल में अब बारिश में कमी के चलते बाढ़ से राहत की कुछ उम्मीद तो है, लेकिन फिलहाल राज्य के लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस बीच सेना और एनडीआरएफ की टीम ऐसे लोगों के लिए देवदूत बनकर उनकी जान बचाने में जुटे हुए हैं. वहीं उत्तराखंड में भी भारी बारिश के बाद भारी भूस्खलन से तबाही मची है. जगह-जगह चट्टानें खिसककर लुढ़कते हुए रास्तों और बस्तियों में आ गिरी हैं. इन चट्टानों को अब डायनामाइट से विस्फोट कर हटाया जा रहा है.