scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: मंदिर में चढ़ावे को लेकर पुजारी भाइयों में मारपीट

लंच ब्रेक: मंदिर में चढ़ावे को लेकर पुजारी भाइयों में मारपीट

मध्यप्रदेश के श्योपुर में प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर के पुजारी भाइयो के बीच शुरू हुआ विवाद एकाएक खूनी झड़प में बदल गया और देखते ही देखते मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओ की मौजूदगी में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. जिससे 4 लोग जख्मी हुए. मंदिर के पुजारी रामस्वरूप का छोटा भाई सुरेश गोस्वामी मंदिर की चढ़ोत्तरी की चोरी होने की बात पर बड़े भाई के पक्ष से भिड़ गया. मोबाइल कैमरे में कैद इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते है कि मंदिर के मुख्य पुजारी रमेश गोस्वामी को उसका छोटा भाई सुरेश किस तरह मंदिर से बाहर खीच कर पीट रहा है तो उसके अन्य साथी भी लाठिया बरसा रहे है और तो और एक बच्चा भी लाठी भांज रहा है. करीब 20 मिनट तक मंदिर प्रांगण में ही दोनों पक्षो के बीच झड़प होती रही लेकिन भीड़ ने बीच बचाव नहीं किया. झगड़े की वजह मंदिर के पुजारी रमेश गोस्वामी द्वारा मन्दिर से चढ़ावे की चोरी किए जाने की शिकायतें छोटे भाई ने पुलिस से की थी.

Advertisement
Advertisement