scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: एमपी के 11 विधायकों के पीछे सांड

लंच ब्रेक: एमपी के 11 विधायकों के पीछे सांड

ओंकारेश्वर मंदिर में बाल बाल बचे एमपी के 11 विधायक. सभी एमएलए मंदिर में दर्शन करने आये थे. तभी मंदिर के अंदर एक सांड पहुंच गया. उसके घुसते ही भगदड़ मच गई. सांड को देख कर लोग इधर उधर भागने लगे. सभी विधायक भी अपनी जान की खैर मनाने लगे. जैसे तैसे पुलिसवालों ने सभी विधायकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement
Advertisement