महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चौंकाने वाली तस्वीर आ रही है....मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे युवक ने पुलिस के सामने गोदावरी नदी में कूदकर जान दे दी...छलांग लगाने के 10 सेकेंड के अंदर ही वो डूब गया....पुलिस वाले तमाशा देखते रहे... पुलिस ने मृतक की पहचान औरंगाबाद के कानद गांव के काकासाहेब दत्तात्रेय शिंदे के रूप में हुई है....बाद में एक और शख्स ने कूदने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया. बाद में एक और युवक ने नदी में कूदकर खुदकुशी की कोशिश की है.