पूरे देश में मानसून की बारिश ने हाहाकर मचा दिया है. नदी नाले उफान पर है. बरसात से सड़कों पर पानी समाया हुआ है. ऐसे ही एक सड़क में घुटने तक पानी में समाए एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. ये हादसा .तब हुआ जब युवक पानी भरे सड़क को पार कर रहा था. तभी एक एसयूबी उस गली में दाखिल होती है. वो शख्स एसयूवी से बचने के लिए किनारे की तरफ जाता है और इसी क्रम में उसका एक हाथ बंद दुकान की शटर को छू जाता है. जैसे ही उसका शरीर शटर को छूआ वो निढाल होकर गिर गया और फिर उसकी मौत हो गई....उस बंद दुकान की शटर में करंट दौड़ रहा था.