मेरठ में बीच सड़क पर एक कार द बर्निंग कार बन गई. सड़क पर चलते चलते अचानक मारुति वैन में आग लग गई. हालांकि कार में बैठे लोग तो उतर कर भाग गए लेकिन कार धू धू कर जलने लगी जिसके बाद कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. ये मंजर देखकर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया. मामला मेरठ के मवाना रोड का है और पता चला है कि वैन में अवैध रूप से गैस किट लगा था. पुलिस अब कार मालिक की तलाश कर रही है.