इन कारों को गौर से देखिए और गिनते जाइए- एक दो तीन चार ....दस बारह.. गिनती तो इससे भी ज्यादा जा रही है. गहरे गड्ढे में गिरी कारों को देखकर कोई भी डर जाएगा लेकिन इससे भी ज्यादा खतरा तो यहां के लोगों की जिदंगी पर मंडरा रहा है. मुंबई के वडाला की एक सोसायटी के सामने पार्किंग का एरिया ऐसा धंसा कि सडक का हिस्सा एकाएक फटा और नीचे का हिस्सा जमीन में समा गया . तेज आवाज के साथ हिस्सा धंसा तो लोगों के होश उड गए - लोग बाहर भागे लेकिन तब तक दर्जनों कारे इस तरह नीचे जा गिरी थीं.