scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

लंच ब्रेक: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

मुंबई में इस वक्त लोकल ट्रेन पूरी रफ्तार से भाग रही है.  ट्रेन की स्पीड की तरह हवाएं भी तेज चल रही हैं. लड़की ने ट्रेन का हैंडिल भरपूर कसकर पकड  रखा है. लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं, अभी तक को सबकुछ ठीक ठाक है लेकिन ये क्या हुआ- कैसे हुआ- लड़की का हाथ छूटता है- वो फिसल जाती है- उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर जाती है.   लड़की ट्रेन से लटक रही है- चीख रही है - चिल्ला रही है बगल की पटरी पर दूसरी ट्रेन भी दौड रही है, यही चंद सेकेंड उसकी सांसों की किस्मत तय कर देते हैं- वीडियो में देखिए साथ कडे लोगों ने फौरन मदद का हाथ बढाया और उसे वापस डिब्बे में खींच लिया गया.  तो अगली बार अगर आप ट्रेन पर सफर कर रहें हों तो आप कम से कम ऐसा खतरा ना मोल लें क्योंकि हर कोई इस लड़की की तरह खुशकिस्मत नहीं होता.

A video showing a young girls miraculous escape from death has gone viral on social media.

Advertisement
Advertisement