scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बच्चे के ऊपर से निकली कार... हुआ चमत्कार!

लंच ब्रेक: बच्चे के ऊपर से निकली कार... हुआ चमत्कार!

कहते हैं कि मारने वाले से हमेशा बचाने वाला बड़ा होता है, ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  ये वीडियो मुंबई के चेम्बूर का बताया जा रहा है.  इस सीसीटीवी फुटेज को देखिए.  कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे है.  उसी दौरान एक करीब 6 से 8 साल का बच्चा इस कार के पास बैठता है, अपने जूते को ठीक करने लगता है. तभी पास में खड़ी कार स्टार्ट होती है.  उसे एक महिला चला रही है, वो महिला कार के पास बैठे बच्चे को नहीं देखती है और कार को आगे बढ़ा देती है.  बच्चा कार के नीचे आ जाता है. पहली नज़र में यही लगता है कि शायद बच्चे की मौत हो गई होगी या फिर गंभीर रूप से घायल हो गया होगा.  लेकिन जैसे ही कार आगे गुज़रती है ये बच्चा उठकर फिर से फुटबॉल खेलने चला जाता है.  बताया जा रहा कि बच्चे को एक खरोंच तक नही आई.

In Chembur area of Mumbai, a woman trampled the child with her car.

Advertisement
Advertisement