गुजरात के नवसारी की तस्वीर दिखातें हैं जहां सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. देखिए कैसे सड़क ट्रैफिक आम दिनों की तरह है तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक सवार आता है और दूसरी बाइक में जोरदार टक्कर मार देता है. बाइक सवार वहीं अचानक सड़क पर गिर जाता है. उसके बाद ये आउट ऑफ कंट्रोल बाइक आगे जाकर स्कूटर से सीधे टकरा जाती है...स्कूटर सवार वहीं जमीन पर गिर जाता है और बाइक सवार बीच सड़क पर आ गिरता है. पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो जाता है...इस हादसे में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई.
We shows you picture of Navsari, Gujarat where a painful accident occur on the road. See how road traffic is like normal days, then a speeding bike comes from behind and hits another bike.