यह तस्वीर पाकिस्तान की है. पाकिस्तान की एक गायिका को भरी महफ़िल में एक व्यक्ति ने गोली मार दी. मामला पाकिस्तान के सिंध में लरकना का है, जब गर्भवती पाकिस्तानी सिंगर समीना सिंधू ने गाते गाते खड़े होने से माना कर दिया. इस बात से नशे में धुत्त तारीख़ अहमद ग़ुस्से में आ गया और उसने अपनी पिस्तौल से तीन गोलियां सबके सामने समीना को मार दी. 24 साल की गर्भवती समीना की मौक़े पर ही मौत हो गई. देखें लंच ब्रेक में खबरों की थाली...