scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: पाक में चुनावी रैली के दौरान मंच गिरा, बाल-बाल बचे नेता

लंच ब्रेक: पाक में चुनावी रैली के दौरान मंच गिरा, बाल-बाल बचे नेता

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान मंच गिर गया. इस मंच पर 20 से 25 मौजूद थे और वो इनका बोझ नहीं सह सका. कुछ सेकंड के भीतर ही मंच धड़ाम हो गया. मंच जब गिरा तो किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. मंच पर बैठे तमाम लोग चारो खाने चित हो गए. वहीं रैली में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. ये मंच जमात-ए-इस्लामी का था और इसके नेता अमीर सिराज उल हक कुछ देर में रैली को संबोधित करने वाले थे. अनाउंसर इसकी घोषणा करने वाला था कि तभी स्टेज धराशायी हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मंच पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कई छोटे-मोटे नेता भी सवार हो गए. स्टेज इतना वजन नहीं सह पाया और गिर गया। हालांकि मंच गिरने के कुछ ही देर बाद जमात-ए-इस्लामी के नेता अमीर सिराज उल हक सामने आए और हाथ हिलाकर उन्होंने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि वो ठीक हैं. दरअसल, 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव हैं और इन चुनावों के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इसी बीच ये हादसा हो गया.

Advertisement
Advertisement