पटना के खजांची रोड में कल रात केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में एर दमकल कर्मी भी घायल हो गया. आग केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी. गोदाम में लाखों रुपए के केमिकल भारी मात्रा में रखे थे. केमिलक की वजह से आग तेजी से फैली और उसने विकराल रूप ले लिया. जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक लाखों का केमिकल स्वाहा हो गया. आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चला है. आग बुझाने में दमकल की 5 गाड़ियां लगानी पड़ी तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका आग.