कानपुर में देर रात नशे में धुत्त 3 बाइक सवार लड़के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे और पेट्रोलकर्मी से हाथापाई कर ली. इस दौरान उनकी करतूत वहीं लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. ये पेट्रोल पंप पूर्व सांसद लाल सिंह तोमर का है. पीड़ित पेट्रोल कर्मी उमेश ने बताया कि तीन लड़के आए थे जो कि नशे में धुत थे. तीनों ने 100 रुपये का पेट्रोल डालने के लिये कहा.. इसके बाद वो पेट्रोल कर्मी से बहस करने लगे. कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो तीनों उससे उलझ गए. थोड़ी देर बाद उनके दर्जनों साथियों ने भी पेट्रोल पंप पर धावा बोल कर जम कर उत्पात मचाया. पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट की गई और पथराव किया गया.