पीलीभीत में सैलाब सितम ढा रहा है. पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के चलते ड्यूनी डाम से छोड़े जा रहे पानी से और उत्तराखंड के नानक सागर से छोड़े गए पानी से देवा नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिससे देवा नदी का पानी शहर में घुसने लगा है वही शहर के कई सटे गांव जलमग्न हो गये है ,दूसरी तरफ बनबसा बैराज से लगातर पानी शारदा में छोड़ा जा रहा है जिससे ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए है,इतना ही नही पड़ोसी देश नेपाल की जगबूढ़ा नदी का पानी भी बॉर्डर से भारत में घुस रहा है,चारो तरफ जनपद में पानी के कहर ने दस्तक दे दी है, बाढ़ के पानी से सड़कों पर बनी पुलिया वह गई है बाढ़ में परिवार फसे हुए है,कई मार्ग बंद कर दिए गए है, इस बाढ़ के आतंक ने एक बच्चे की जान भी ले ली है.