scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: रोड रेज में बड़ा बवाल, दो गुट आपस में भिड़े

लंच ब्रेक: रोड रेज में बड़ा बवाल, दो गुट आपस में भिड़े

लुधियाना में मामूली सी बात पर दो गुट आपस में बुरी तरह भिड़ गए. लगभग 10 लोगों ने एक दूसरे पर झाड़ू और ईंटों से वार किया. ये झगड़ा लगभग 10 मिनट तक चलता रहा. कुछ लोग बीच-बचाव में भी आगे आए लेकिन दोनों गुट रह रहकर आपस में भिड़ते रहे. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. ये मामला रोड रेज का है. बताया जा रहा है कि बाइक पर झाड़ू लेकर जा रहे लोगों ने सड़क पर खड़े एक शख्स से रास्ता देने को कहा. वो अपनी बाइक से अपने बच्चों को उतार रहा था. तभी लाल टीशर्ट पहने लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद एक गुट ने झाड़ू के बंडल से झाड़ू निकाली और उसे ही हथियार बनाकर हमला कर दिया. दूसरे गुट ने भी कोई कसर बाकी नहीं रखी. दोनों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल ये मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. जांच के बाद वो अपनी कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement