पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लोगों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला...लोगों को शक था कि इलाके में लगातार हो रही चोरी के पीछे वहीं जिम्मेदार है....मंगलवार को लोगों ने एक बाइक में तीन लोगों को आते हुए देखा...बाइक के घर के पास रुकी...एक शख्स उतरा और पास खड़ी काइक की लॉक को खोलने की कोशिश करने लगा...पहले से सचेत लोगों ने उसकी हरकत को देखा....और फिर भीड़ आक्रमक हो गई....लोगों ने उस शख्स को पकड़ लिया...हालांकि मौके से उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए.....भीड़ ने पकड़े गए शख्स पर अपना सारा गुस्सा उतार दिया....पुलिस के मुताबिक बेरहमी से पिटाई के बाद उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.