राजस्थान के श्रीगंगानगर में ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता के दौरान बहुत बड़ा हादसा हो गया. यहां पदमपुर धान मंडी का एक शेड नीचे गिर गया जिस पर 250 से भी ज्यादा लोग बैठे थे. ये हादसा उन लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया जो ट्रैक्टर रेस की तस्वीरें बना रहे थे. उन्होंने जैसे ही शेड को धंसते देखा उनके होश उड़ गए. लेकिन मोबाइल कैमरा तस्वीरें बनाता रहा. हादसे से पहले शेड पर बड़ी तादाद में लोग दिख रहे थे. ये लोग रेस देखने के लिए चढ़े थे लेकिन शेड पर बोझ इतना ज्यादा हो गया कि वो सह नहीं पाया. इस शेड के नीचे भी रेस देखने के लिए सैकड़ों लोग बैठे थे. शेड गिरने के बाद वो इसके नीचे दब गए. प्रशासन के मुताबिक 4 से 5 लोगों को पद्मपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 से 12 लोगों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है.