बीती रात तीन बड़े हादसों से मातम छा गया ...सबसे बड़ी दुर्घटना बिहार के मोतिहारी में हुई ...जहां मुज्फ्फरपुर से दिल्ली आ रही बस बाइक को बचाने में पलट गई और फिर बस में आग पकड़ ली .. दूसरा हादसा यूपी के फैजाबाद हुआ ...जहां बस और ट्रक की भिड़त में ..इस हादसे में एक यात्री बस में बुरी तरह से फंस गया ...तीसरा हादसा लखनऊ में हुआ ...जहां रॉन्ग साइड से आती ऑडी कार ने ऑटो को टक्कर मार दी ..इस हादसे में ऑटो सवार 4 महिलाए बुरी तरह से घायल हो गई.