जब लंच की घंटी बजते ही बच्चे अपना लंच बॉक्स लेकर दौड़ पड़ते हैं लेकिन आज कई बच्चों का लंच बॉक्स बंद ही रह जाएगा. यूपी के कुशीनगर में स्कूल बस की ट्रेन से टक्कर के बाद पटरी पर पड़े हैं लंच बॉक्स.... दिल्ली में टैंकर से टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गए लंच बॉक्स और करनाल में भी कार से टकराकर ऑटो में बैठे बच्चों का लंच बॉक्स भी कुचल गया. कुशीनगर हादसे में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के हादसे में सात साल की बच्ची दम तोड़ चुकी है और करनाल में भी कई बच्चे जख्मी है.