लंच ब्रेक में सबसे पहले हम आपको दिखलाने जा रहे हैं आग की तीन तस्वीरें. सिलवासा में दुकान में भीषम आग लगी तो ....राजकोट में मूंगफली गोदाम खाक हो गया. तीसरी तस्वीर यूपी के कानपुर से है ...जहां एक फैक्ट्री को आग ने राख में बदल दिया.सिलवासा में एक दुकान में आग लगी. देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट आ गई. एक झटके में लाखों का माल स्वाहा हो गया. जब तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाती..तब तक सारी सामान खत्म हो गया.