मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़ी संख्या में आशा कर्मचारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास के पास प्रदर्शन करने पहुंची थीं. एक आशा कार्यकर्ता टावर पर चढ़ गई. पुलिसवाले भी उसे जबरन नीचे उतारने टावर पर चढ़े. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से टावर पर चढ़ी महिला सीधे नीचे आ गिरी. इसके बाद हंगामा मच गया. अपने साथी के घायल होने से आशा कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क गया. उन्होनें पुलिस कर्मचारियों पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने तुरंत ही महिला कार्यकर्ताओं के विरोध को काबू में ले लिया.
Woman fell 30 feet to the ground from a mobile tower in Bhopal today.