scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: पहले तू तू मैं मैं... फिर मारपीट

लंच ब्रेक: पहले तू तू मैं मैं... फिर मारपीट

यूपी के बरेली में मामूली सी बात पर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं और दोनों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. इस घटना की तस्वीरों सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वहां मौजूद लोगों के मोबाइल में भी कैद हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि एक महिला पहले गली में खड़े शख्स से दूसरी महिला की शिकायत करती दिख रही है. कुछ ही देर में वो महिला पहुंचती है और वो अपने पति को वहां से चलने को कहती है. इस दौरान पहली महिला से उसकी कहासुनी हो जाती है. तभी अपने पति के साथ खड़ी महिला दूसरी महिला पर टूट पड़ती है और उसे धक्का देकर गिरा देती है. इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ घूंसे बरसाती है. दोनों पर जैसे खून सवार था और वो एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ने लगती हैं. इसी दौरान एक बच्चा भी पहली महिला को पैर से मारता है. तभी कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आते हैं. इनमें से एक महिला का पति भी था. हालांकि, ज्यादातर लोग तमाशबीन बने रहे और इस झगड़े का वीडियो बनाते रहे.

Advertisement
Advertisement