पहले बारिश और अब आग ने उत्तराखंड में हाहाकार मचा रखा है. क्या मैदान क्या पहाड़ , उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं और चारो तरफ धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है. सांस लेने तक की परेशानी होने लग गयी है धुंध के कारण आसपास का भी नज़ारा दिखाई देना बंद हो गया है, जंगल जल रहे है मैदान तप रहे सांस लेना दूभर हो गया है. सबसे ज्यादा बुरा हाल पौड़ी जिले का है ये ही हाल टिहरी , उत्तरकाशी, बागेश्वर, चम्पावत अल्मोड़ा और हरिद्धार का है.