पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावी हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण 24 परगना में दो सीपीएम और एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई. आसनसोल में TMC और बीजेपी कार्यकतो में जैम कर मारपीट हुई , मुर्शिदाबाद में तो कुछ कार्यकर्त्ता आराम से बंदूकों के साथ नजर आये. पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हो रही है. बम फेंके जा रहे है, घर जलाया जा रहा है, हत्याएं हो रही है आज पश्चिम बंगाल के 58 हजार से ज्यादा बूथ पर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही. कई जगहों से हिंसा -मारपीट और आगजनी की खबरें आ रही हैं. दक्षिण परगना में घर मे आग लगाने से सीपीएम नेता और पत्नी की मौत हो गई है तो कूचबिहार में बम फटने की घटना है. जलपाई गुडी में बैलेट बॉक्स को आग के हवाले कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है लेकिन चुनावी हिंसा को लेकर बंगाल में डर फिर सही साबित हो गया. कई जगहों से हिंसा -मारपीट और आगजनी की खबरें आ रही हैं. दक्षिण परगना में घर मे आग लगाने से सीपीएम नेता और पत्नी की मौत हो गई है तो कूचबिहार में बम फटने की घटना है . जलपाई गुडी में बैलेट बॉक्स को आग के हवाले कर दिया गया है. 621 जिला परिषद- 6 हजार पंचायत और 31 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.