उत्तराखंड के नैनीताल से रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. लैंडस्लाइड के लाइव वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पहाड़ से धीरे-धीरे मलबा गिरना शुरू होता है. पास ही खड़े कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं. तभी एक बड़ी सी चट्टान फुटबॉल की तरह लुढ़कते हुए नीचे जा गिरती है और वीडियो बना रहे लोग सहम जाते हैं. ये तस्वीर रोंगटे खड़े करने वाली है. इतनी बड़ी चट्टान का यूं गिरना और लुढ़कना किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता था, गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया. उधर, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है. शहर की सड़कों और बस्तियों में 4-4 फुट तक पानी भर गया है. लोग परेशान हैं, जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. जलापाईगुड़ी से सटे चार जिलों में यही हाल है.Landslide in Nainitallandslide occurred in Hari Nagar area of Nainital.On September 3 and September 8, landslide and boulder fall was witnessed on the same mountainside near Raees Hotel.
landslide occurred in Hari Nagar area of Nainital.On September 3 and September 8, landslide and boulder fall was witnessed on the same mountainside near Raees Hotel.