एफडीआई पर सरकार के लिए आज आर या पार वाली स्थिति है. लोकसभा में नियम 184 के तहत बहस 2 बजे शुरू होगी. इसका नतीजा कोई नहीं जानता, पर कहा जा रहा है कि एफडीआई पर तीन 'एम' जरूर प्रभाव डालेंगे. माया, ममता और मुलायम. माया और मुलायम ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.