सोनिया और राहुल के बाद बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर पलटवार किया. नकवी ने कहा कि कांग्रेस करप्शन के लिए लड़ रही है. कांग्रेस-करप्शन मेड फॉर ईच अदर की कवायद हो रही है.