कहते हैं ना भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आज हिंदुस्तान का एक बदला पूरा हुआ है. देश के कई शहरों को लहूलुहान करने वाला और कांधार हाईजैकिंग का जिम्मेदार, आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अज़हर आज खून के आंसू रो रहा है. सेना ने सीधे उसके घर में वार किया है, मसूद अजहर के सगे भांजे को मार गिराया है. मसूद अजहर का भांजा तल्हा रशीद एनकाउंटर में अपने दो साथियों के साथ मारा गया है.