देशभर में मदरसों-गुरुकुल में दी जा रही शिक्षा के रेगुलराइजेशन को लेकर लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र को किया नोटिस दिया है. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने याचिकाकर्ता के वकील विधान व्यास से बातचीत की. उन्होंने बताया कि देशभर में कई सारे मदरसे-गुरुकुल हैं लेकिन इनके बारे में हमारे पास कोई डेटा नहीं है. मदरसों-गुरुकुल में पढ़ने वालों को सही शिक्षा मिल सके इसी के मद्देनजर यह याचिका लगाई गई है.