नया नाम, नई पहचान और हुलिया भी नया. राजस्थान के कोटा में पकड़े गए शातिर ठग का मायाजाल देखकर पुलिस भी दंग रह गई. दिनेश मालपानी नाम का ठग पांच बार चेहरा और 20 बार नाम बदलकर मध्यप्रदेश और राजस्थान के दर्ज़नों लोगों को अब तक 2 करोड़ का चूना लगा चुका है.