हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मधु कोड़ा ने झारखंड के चाईबासा में हुंकार रैली निकाली. अपनी नई पार्टी झारखंड नव निर्माण मोर्चा के बैनर तले शक्ति प्रदर्शन किया. मकसद था दामन पर लगे गहरे दाग धोने का.