मधु कोड़ा कांड में जांच एजेंसियों ने कड़ाई दिखानी शुरू कर दी है. इस कांड में एक और आंखें चुंधिया देने वाला खुलासा हुआ है. मधु कोड़ा एंड कंपनी ने एक बैंक में 640 करोड़ रुपये कैश जमा कराए थे. कोड़ा के शागिर्द विनोद सिन्हा और संजय चौधरी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है.