क्या जन्मभूमि बढ़कर होती है कोई और जिम्मेदारी. क्या कोई प्यार की खातिर अपने देश के साथ कर सकता है गद्दारी. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार माधुरी गुप्ता के खिलाफ अब यही सवाल उठे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के माधुरी को पाकिस्तान के एक अधिकारी से मुहब्बत हो गई थी, जिसके चक्कर में वो देश के सुरक्षा हितों का सौदा कर बैठी.