मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर फायरिंग से 2 किसानों की मौत हो गई. जबकि 3 किसान जख्मी हो गए. मध्य प्रदेश के किसान पिछले कई दिनों से सरकार की नीतियों और फसल के वाजिब मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि फायरिंग पुलिस ने नहीं की. बल्कि कुछ आसामाजिक तत्वों ने की. इस घटना के बाद सीएम शिवराज ने आला अफसरों की आपात बैठक बुला ली है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में इंटरनेस सेवा भी रोक दी गई है. इस बीच राष्ट्रीय किसान-मजदूर संघ ने कल से राज्यव्यापी बंद का एलान किया है.