scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव में किसका साथ देंगे मंदसौर के किसान?

चुनाव में किसका साथ देंगे मंदसौर के किसान?

चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर आने वाले हैं. ऐसे में हमने गोलीबारी में मारे गए किसान के बेटे जितेंद्र से पूछा कि अगर पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला तो वह क्या कहेगा? इलाके के किसानों में भारी नाराजगी है. किसान देख रहे हैं कि नेता उनके वोट को पाने के लिए कैसे-कैसे वादे कर रहे हैं. लेकिन पिछले वादों में से एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं हो सका है.  ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा आने वाले चुनाव का नतीजा क्या होगा...

Prime Minister Narendra Modi will be coming to Mandsaur during the election campaign. In such a situation, we asked Jitendra, the son of the deceased farmer if he got an opportunity to meet PM Modi, what would he say. There is huge resentment in the farmers of the area. Farmers are watching how leaders are making promises to get their votes. In this case, it will be very interesting to see what will be the result of the coming election.

Advertisement
Advertisement