मंदसौर में चुनाव से पहले शिवराज सरकार से किसान एक बार फिर से नाराज हो गए हैं. प्याज़ और लहसुन के कम दाम मिलने से मंदसौर के किसान सरकार से नाराज हो गए हैं. किसान सरकारी मंडी में अपना अनाज नहीं बेच रहे हैं. अनाज ना बिकने की वजह से मंदसौर में प्याज और लहसुन से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतार लग गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2000 से ज्यादा ट्रक-ट्रैक्टर और ट्रालियां सड़कों पर कतार में लगे हैं. बता दें कि पिछले साल भी मंदसौर किसानों के आंदोलन का केंद्र बना था.
Madhya Pradeshs Mandsaur has yet again become the center of protests for the states farmers. Garlic and Onion farmers are angry over not getting reasonable price of their produce and have parked their tractors and trolley on the road. As per reports, almost 2000 tractors have lined up on the road. Due to ongoing Madhya pradesh assembly election this issue could take a political colour.