scorecardresearch
 
Advertisement

भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान पलटी नाव, रेस्क्यू में जुटे NDRF के जवान

भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान पलटी नाव, रेस्क्यू में जुटे NDRF के जवान

मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी भोपाल में विसर्जन के समय एक नाव पलट गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. खाटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच होगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

A tragic incident happened in Madhya Pradesh, Bhopal during Ganesh immersion. At least 11 people died and 4 people went missing when a passenger-carrying boat capsized at Khatlapura Ghat. State Public Relation Minister, PC Sharma has said that an investigation would be carried out for this accident. He also announced four Lakh to the family members of the deceased. Watch video.

Advertisement
Advertisement