scorecardresearch
 
Advertisement

भोपाल: ट्रैफिक नियम तोड़ा अब लिखो 100 शब्दों का निबंध

भोपाल: ट्रैफिक नियम तोड़ा अब लिखो 100 शब्दों का निबंध

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सुधारने के लिए भोपाल पुलिस ने अनोखी मुहिम चलाई. जिन लोगों ने नियम तोड़े उनकी जेब जुर्माना भरने से तो बच गई. लेकिन उन्हें परीक्षा देनी पड़ी. नियम तोड़ने पर जुर्माना भरने की परंपरा से तो सब वाकिफ ही होंगे. लेकिन ये अनुभव तो बिल्कुल अगल है. सड़क किनारे टेंट कुर्सियां लगी हैं. जो भी नियम तोड़ रहा है उसे कुर्सी पर बिठाकर पेन कॉपी थमा दी जाती है. ट्रैफिक पुलिस इनसे 100 शब्दों में निबंध लिखवा रही है. निबंध का विषय है हेलमेट क्यों नहीं पहना? यानी इन्हें 100 शब्दों में ये लिखकर बताना होगा कि ये बिना हेलमेट वाहन कैसे चला रहे हैं.

In a unique traffic rules awareness campaign, Bhopal Traffic Police on Thursday made violators write essays on why they did not wear seats belts or helmets. The commuters who did not wear seat belts and helmets were made to write essays of about 100 words. In a road safety week campaign, all the two-wheeler riders and four-wheelers drivers who were not wearing helmets and seat belts were stopped and made to write about a 100-word essay on why they did not wear helmets or put on the seat belts.

Advertisement
Advertisement