scorecardresearch
 
Advertisement

उफनदी नदी की लहरों में बहकर गई युवक की जान

उफनदी नदी की लहरों में बहकर गई युवक की जान

मध्य प्रदेश के खरगोन में उफनदी नदी में उतरना एक युवक को भारी पड़ गया. लहरों के बीच हाईवे से गुजरते हुए वो लहरों के साथ ही बह गया. करीब पांच किलोमीटर दूर जाकर युवक की लाश बरामद की गई. लेकिन इस मौत से भी किसी ने सबक नहीं लिया. नदी में बाढ़ के दौरान लोग जान जोखिम में डालकर हाईवे पार करते दिखे.

Advertisement
Advertisement