मध्य प्रदेश के खरगोन में उफनदी नदी में उतरना एक युवक को भारी पड़ गया. लहरों के बीच हाईवे से गुजरते हुए वो लहरों के साथ ही बह गया. करीब पांच किलोमीटर दूर जाकर युवक की लाश बरामद की गई. लेकिन इस मौत से भी किसी ने सबक नहीं लिया. नदी में बाढ़ के दौरान लोग जान जोखिम में डालकर हाईवे पार करते दिखे.