मध्य प्रदेश में एक बस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. टूरिस्ट स्पॉट ओझा में एक बस देखते ही देखते आग की लपटों में समा गई. बस में 65 यात्री सवार थे. हालांकि राहत की बात यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हादसे की तस्वीरें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. देखें वीडियो.
A bus heading in Ojha, Madhya Pradesh was engulfed in fire and reduced to ashes. All the 65 passengers were lucky as they made a quick escape before the bus caught fire. No causalities were reported in this accident. The bus was reduced to ashes. Watch video.