मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गैंगवार के चलते एक युवक को कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीटा. दबंगों ने युवक से कपड़े उतरवाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. युवक के साथ हुई इस दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में कुछ लड़के एक युवक की प्लास्टिक के डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं, वहीं, पीड़ित युवक पीट रहे लड़कों से रहम की गुहार लगा रहा है, पर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और वो उसे बेरहमी से पीटते रहे. वीडियो देखें.