नये साल के मौके पर आजतक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि नये साल के मौके पर राज्य के लिए क्या नई सौगात है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं करना चाहता. मैं चाहता हूं राज्य के लिए ऐसी सौगात हो कि राज्य की जनता को ये एहसास हो कि ऐसा परिवर्तन हुआ है जिससे मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा. देखें- ये पूरा वीडियो.
In an exclusive chat with Aaj Tak, Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath said we want the people should realise that what changes the new government has bought to them. When asked about the welfare schemes for the state in 2019, he said I do not want to announce anything right now. Listen in to this video to know more.