जनसंख्या नियंत्रण पर कमलनाथ ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. कमलनाथ ने अफसरों को से कहा है कि वो कम से कम एक व्यक्ति की नसबंदी कराएं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये भी कहा है कि अगर टारगेट पूरा नहीं होता है तो अफसरों के वेतन में भी कटौती की जाएगी. बता दें, अपने समय में संजय गांधी ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ऐसी ही मुहीम छेड़ी थी. उस समय संजय गांधी का कड़ा विरोध भी हुआ था और कांग्रेस सरकार को काफी कुछ सहना पड़ा था. कमलनाथ के इस फरमान पर बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये आदेश सरकार की पूरी मानसिकता को दर्शाता है. गरीब लोगों पर इस योजना को थोपा जाएगा. देखें ये वीडियो.
In a reminder of the Emergency days, the Kamal Nath-government in Madhya Pradesh has issued orders to its male health staff to bring at least one man for sterilisation by the end of March or face compulsory retirement. Watch the video for more detailed information.