मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंदोलनकारी किसानों को मनाने के लिए एक बार फिर गांधी का रास्ता अपनाया है. शिवराज आज सूबे में शांति के लिए उपवास पर बैठेंगे. इसके लिए बाकायदा भोपाल के दशहरा ग्राउंड पर टेंट लगाया गया है. किसान आंदोलन की इस आग को शांत करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधीगीरी का कार्ड खेला है. गुस्से से उबल रहे किसानों को मनाने के लिए शिवराज ने एक बार फिर अनशन का रास्ता अपनाया है. शिवराज आज सुबह 11 बजे भोपाल के दशहरा मैदान में अनशन पर बैठेंगे.