scorecardresearch
 
Advertisement

एमपी में पुलिस की बर्बरता, उप चुनाव के लिए कांग्रेस को मिला मुद्दा!

एमपी में पुलिस की बर्बरता, उप चुनाव के लिए कांग्रेस को मिला मुद्दा!

गुना की एक तस्वीर ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. एक वीडियो जिसने शिवराज की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी क्षेत्र गुना में एक गरीब किसान पर पुलिस की बर्बरती की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. इस हंगामे के बीच कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. राहुल गांधी ने जहां ट्वीट कर सरकार पर हमला किया तो वहीं कांग्रेस घटना की जांच के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने समिति बनाई, जो कल गूना जाकर मामले की जांच करेगी. देखिए वीडियो.

A couple in Guna district of Madhya Pradesh drank pesticides in front of police when a team of local administration bulldozed their crops in a bid to remove encroachment on government land. A purported video of the incident went viral on Wednesday. Opposition Congress in the BJP-ruled Madhya Pradesh on Thursday formed a seven-member committee to probe the alleged beating of a Dalit couple in Guna town of the state by the police. Watch video.

Advertisement
Advertisement