कोरोना महासंकट से इंसान त्रस्त हो गए हैं. कोरोना के आंकड़े देश में 10 लाख से अधिक हो चुके हैं. साल 2020 में यूं तो अब तक सब ने बहुत कुछ देख लिया है. सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पीले मेंढक की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से मेंढक पीले पड़ गए हैं. अजब-गजब मेंढकों को देखने वाला हर शख्स हैरान भी है और परेशान भी. देखें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई.
The video of yellow frogs from Narsinghpur in Madhya Pradesh went viral on the social media platforms. Some users claim, due to the novel coronavirus, frogs changed bright yellow. But, after investigation, we found that these are Indian bullfrogs that change color to attract females. Watch the video to know more.