scorecardresearch
 
Advertisement

लेडी इंस्पेक्टर की दरियादिली, बूढ़ी महिला को पहनाए कपड़े-चप्पल

लेडी इंस्पेक्टर की दरियादिली, बूढ़ी महिला को पहनाए कपड़े-चप्पल

मध्य प्रदेश के दमोह की एक महिला थानेदार की दरियादिली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला दारोगा गरीब असहाय वृद्ध महिला को कपड़े और चप्पल पहनाती दिख रही है. वीडियो में दिख रही थानेदार दमोह जिले के मगरोन थाना की प्रभारी श्रद्धा शुक्ला हैं. इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल होकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो महिला थानेदार की एक बुजुर्ग असहाय महिला के प्रति दरियादिली का है. थाने में अपनी ड्यूटी कर रही श्रद्धा शुक्ला को एक महिला दिखी जिसके तन पर पूरे कपड़े तक नहीं थे. हिला लोगों से कुछ पैसे मांग रही थी. इस दौरान महिला थानेदार ने उसे थाने के भीतर बुलाया और उसे कपड़े और चप्पल पहनाए. ये देखकर बुजुर्ग महिला ने महिला थानेदार को गले लगा लिया. वीडियो देखें.

The video of the generosity of a Madhya Pradesh police officer went viral on social media. In the video, the sub-inspector is seen making the woman wear a new dress and a pair of slippers. Filled with gratitude, the senior citizen soon breaks down and hugs the officer, lamenting how she has been left behind. Watch the video.

Advertisement
Advertisement